Tragic Accident Young Biker Killed by Dump Truck on Swar Road डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Young Biker Killed by Dump Truck on Swar Road

डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

Rampur News - गुरुवार की रात स्वार रोड पर एक डंपर की चपेट में आकर 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह अपनी ससुराल जा रहा था जब हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 4 Oct 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

स्वार रोड पर गुरुवार की रात डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक देर रात अपनी ससुराल जा रहा था और खौद के पास हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित खौद का है। थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी अशोक उम्र 28 वर्ष मिठाई बनाने का काम करता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे युवक अपनी ससुराल काशीपुर की मंडिया जा रहा था।

बताते हैं खौद चौराहे से पहले युवक डंपर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे जा गिरा। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। कुछ देर के अंदर ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। युवक की मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक युवक की डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया मौत का कारण जानने के लिए युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।