Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Woman Dies After Falling from Bike While Heading to Fair

बाइक से उछल कर गिरने से महिला की मौत

Rampur News - शाहबाद में एक महिला जुनैदा (50) सैफनी के भूड़ा मेले देखने जा रही थी, तभी उनकी बाइक ब्रेकर पर उछल गई। वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन उन्हें मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 16 Sep 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से उछल कर गिरने से महिला की मौत

शाहबाद। सैफनी का भूड़ा मेला देखने जा रही महिला ब्रेकर पर बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी कल्लन अपनी पत्नी जुनैदा (50) के साथ बाइक से सैफनी का किसान मेला देखने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में शाहबाद-बिलारी मार्ग पर चौधराना के पास बाइक ब्रेकर पर उछल गई। इससे बाइक पर पीछे बैठी जुनैदा उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गई।

आनन -फानन उन्हें शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन मुरादाबाद ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।