ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार सर्राफ की मौत
Rampur News - ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 32 वर्षीय सुमित रस्तोगी गंभीर रूप से घायल हो गए, और इलाज के लिए जाते समय उनकी मौत हो गई। वह सब्जी खरीदने गए थे। उनके परिवार में कोहराम मच गया है, क्योंकि उनकी पत्नी पिछले...

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार सर्राफ गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज को लेकर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। नगर के मोहल्ला बाजार कलां निवासी सुमित रस्तोगी 32 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार की नगर में ज्वैलर्स की दुकान है। बुधवार दोपहर तीन बजे वह साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने गया था। लौटते समय नगर के अंतरिम मार्ग पर अचानक एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।
लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक के विवाह को दस वर्ष हो गए थे, उसकी 8 वर्ष की बेटी भी है। घरेलू विवाद के चलते मृतक की पत्नी करीब छह वर्ष से मायके में रह रही है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, दोनों पक्षों में आपसी समझौता चल रहा है, जबकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। वहीं पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




