Traditional Dhwaja Mela in Dhakiya Village to Honor Rani Padmavati with 61-Foot Flag ढकिया में आज से लगेगा ध्वजा मेला, फहरेगी 61 फीट की पताका, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTraditional Dhwaja Mela in Dhakiya Village to Honor Rani Padmavati with 61-Foot Flag

ढकिया में आज से लगेगा ध्वजा मेला, फहरेगी 61 फीट की पताका

Rampur News - ढकिया गांव में बुधवार को ऐतिहासिक ध्वजा मेले का शुभारंभ होगा, जिसमें 61 फीट लंबा ध्वज फहराया जाएगा। यह रानी पद्मावती की याद में आयोजित किया जाता है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, दंगल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 3 Sep 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
ढकिया में आज से लगेगा ध्वजा मेला, फहरेगी 61 फीट की पताका

ढकिया गांव के परंपरागत ऐतिहासिक ध्वजा मेले का बुधवार को शानदार आगाज होगा। इस दफा 61 फीट लंबा स्थाई ध्वज फहराया जाएगा। जो रानी पद्मावती की स्मृति कराता रहेगा। कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि भारी बारिश का पानी मेला स्थल पर भर गया है, उसे निकालने में कमेटी के लोग जुटे हैं। ढकिया गांव में रानी पद्मावती की याद में ध्वजा मेले का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि रानी यहां अपनी दासियों के साथ सती हो गई थीं। मेला कमेटी अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को स्नातक एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त और क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मेले का शुभारंभ करने आएंगे।

पहली दफा 61 फीट लंबी पताका अतिथियों के हाथों से फहराई जाएगी। गांव में शाेभायात्रा का आयोजन होगा, इसे एमएलसी रवाना करेंगे। गांव के लोगों ने बताया कि उनके यहां इस मेले की पौराणिक मान्यता भी है। परंपरा नहीं टूटे इस पर खास ध्यान रहता है। इसी का नतीजा है कि नई जेनरेशन भी मेले से भावनात्मक जुड़ाव रखती है। यह गांव का एक त्योहार है। लोग रिश्तेदारों को मेले का न्योता भेजते हैं। मेले की चहल-पहल गांव में एक दिन पहले मंगलवार से ही शुरू हो गई। मेले में ईनामी दंगल, मीना बाजार, ढोला, स्वांग, नौटंकी, झूले, खाने-पीने के आइटम विशेष आकर्षण रहेंगे। कमेटी उपाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि इस बार मेला काफी शानदार करने का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।