ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले

रामपुर में मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले

झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खरीफ की फसलों के लिए बारिश संजीवनी बनकर बरसी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई...

रामपुर में मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 16 Jul 2019 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खरीफ की फसलों के लिए बारिश संजीवनी बनकर बरसी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

रामपुर में सोमवार की देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को सुबह भी जारी रही। रात झमाझम बारिश से मौसम बेहद खुशगवार हो गया है। मंगलवार को भी दिन में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे चमक उठे हैं। बारिश के पानी से खेत भर गए हैं, जिससे धान की रोपाई शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भीषण बारिश के संकेत दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें