ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरतीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: नकवी

तीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन तलाक बहुत बड़ा अपराध है। इस अपराध को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार राज्यसभा में इसे पास कराकर कानून...

तीन तलाक कानून से रुकेगा महिलाओं का उत्पीड़न: नकवी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 29 Jul 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन तलाक बहुत बड़ा अपराध है। इस अपराध को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार राज्यसभा में इसे पास कराकर कानून बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने रविवार को मीडिया से बातचीत करने हुए कहा कि तीन तलाक को दुनियाभर के इस्लामिक देशों में अपराध करार दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों में अपराध घोषित किए गए तीन तलाक को अगर भारत में कानून बनाकर अपराध नहीं बनाया गया तो यह मजाक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन तलाक के विरोध में कानून बनाने के लिए अध्यादेश को लोकसभा में पारित करा दिया है। जल्द ही राज्यसभा में पारित कराकर इसे कानून का रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा तीन तलाक कानून का विरोध कर रही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों को इस अध्यादेश को कानून बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए, जिससे महिलाओं पर होने वाले जुल्म को रोका जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें