Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThreat to BJP Leader in Rampur Social Media Post Promises Reward for Beheading

भाजपा नेता शानू का सिर कलम करने की धमकी

Rampur News - रामपुर में एक भाजपा नेता फसाहत शानू को सोशल मीडिया पर गद्दार कहकर धमकी दी गई है। एक युवक ने शानू का सिर कलम कर लाने वाले को इनाम देने की पोस्ट की। शानू ने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन पुलिस अधीक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 19 March 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता शानू का सिर कलम करने की धमकी

रामपुर। शहर के एक भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर गद्दार बताते हुए धमकी दी गई। आरोपी ने सिर कलम कर लाने वाले को इनाम देने को लेकर पोस्ट की है। धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस से शिकायत की है। हालांकि,पुलिस अधीक्षक ने जानकारी से इंकार किया है। शहर में रहने वाले फसाहत शानू सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेहद करीबी थे। वह उनके मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। लेकिन, समय के साथ ही उन्होंने भी आजम खां का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। हाल में ही वह मुस्लिमों की तरक्की के लिए एक नया संगठन बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गद्दार बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक युवक ने भाजपा नेता शानू का सिर कलम करने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। युवक ने पोस्ट करते हुए लिखा कि शानू का सिर कलम कर लाने वाले को इनाम दिया जाएगा। वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। उधर, फसाहत अली खां शानू ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कमिश्नर मुरादाबाद और रामपुर पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें