मूल्यांकन सूची का होगा वार्षिक पुनरीक्षण
उत्तर प्रदेश स्टांप ( संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 के नियम-4 के अंतर्गत जनपद के उप निबंधक कार्यालयों के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रचलित...
उत्तर प्रदेश स्टांप ( संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 के नियम-4 के अंतर्गत जनपद के उप निबंधक कार्यालयों के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रचलित मूल्यांकन सूची का वार्षिक पुनरीक्षण होगा। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व हेम सिंह के मुताबिक 30 अगस्त तक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही सात सितंबर तक जिला निबंधक और सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वारा इन प्रस्तावों का परीक्षण किया जाएगा। जबकि 17 सितंबर तक प्रस्तावों पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे। आपत्तियों और सुझावों का अंतिम रूप से निस्तारण करते हुए 20 सितंबर से नवीन मूल्याकंन सूची जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।