किसानों की अनदेखी कर रही प्रदेश सरकार
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कार्यालय पर बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। सरकार अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर पाई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 22 Jan 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कार्यालय पर बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। सरकार अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर पाई है। प्रदेश सरकार को जगाने के लिए अभियान के तहत अब तक एक लाख से ज्यादा किसानों को संदेश पत्र भेजे जा चुके हैं।मुख्यमंत्री को भी संदेश पत्र भेजे गए हैं। जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। इस मौके पर मोहम्मद उस्मान बब्लू, सतनाम सिंह मट्टू, हाजी अब्दुल रब, मतलूब मियां, शंकर लाल, आदाब अली, शफीक अहमद, फैजुल हसन, मतलूब मियां, शंकर लाल, शादाब अली,शफीक अहमद, फैजुल हसन, टीकाराम, कुमरसेन भी थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
