ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में नहीं निकला ताजियों का जुलूस, इमामबाड़ों में न्याज नजर

रामपुर में नहीं निकला ताजियों का जुलूस, इमामबाड़ों में न्याज नजर

रविवार को मोहर्रम पर रामपुर में ताजियों का जुलूस नहीं निकल सका। कोरोना के चलते जुलूस को कर्बला नहीं ले जाया गया और इमामबाडो में ही ताजियों की जियारत की गई और न्याज नजर...

रामपुर में नहीं निकला ताजियों का जुलूस, इमामबाड़ों में न्याज नजर
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 30 Aug 2020 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को मोहर्रम पर रामपुर में ताजियों का जुलूस नहीं निकल सका। कोरोना के चलते जुलूस को कर्बला नहीं ले जाया गया और इमामबाडो में ही ताजियों की जियारत की गई और न्याज नजर की। रविवार को 10 मोहर्रम है। इस दिन इमामबाडो से ताजियों को जुलूस के रूप में कर्बला तक ले जाया जाता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं । कोरोना महामारी चल रही है। ऐसे में भीड़ एकत्र होने पर पाबंदी है। धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। इसलिए रविवार को शहर और जिले भर में ताजियों का जुलूस नहीं निकाला गया, हालांकि ताजिए बनाए गए । इमामबाड़ा में ही रखे रहे और वही उनके जियारत की गई । अजादारों ने न्याज नजर की। शाम तक यही सिलसिला चलता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें