मुख्यमंत्री के पास पहुंचा साठा धान पर पाबंदी का मुद्दा
साठा धान बोने की अनुमति देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रांतीय आहवान पर रालोद कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के जरिए...

राष्ट्रीय लोकदल ने साठा धान पर पाबंदी लगाने का मामला प्रांतीय आंदोलन में शामिल कर लिया। प्रांतीय आहवान पर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर साठा धान बोने की अनुमति देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
प्रांतीय आहवान पर रालोद कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उसमें कहा है कि अभी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं किया है। प्रशासन ने साठा धान की बुवाई पर पाबंदी लगा दी है। ज्ञापन में गन्ने का बकाया भुगतान, साठा धान की बुवाई की अनुमति प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन में छुट्टा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। साथ ही पशुओं को संरक्षित, रुद्र-बिलासपुर चीनी मिल का नवीनीकरण कराने का भी आग्रह किया गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन, सतनाम सिंह मट्टू, मोहम्मद उस्मान बब्लू, जुनैद, मोहम्मद अहमद, फैजी शामिल थे।