ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकर्ज की वसूली करने गए समिति कर्मियों और किसानों में नोंकझोंक, भाकियू ने दिया ज्ञापन

कर्ज की वसूली करने गए समिति कर्मियों और किसानों में नोंकझोंक, भाकियू ने दिया ज्ञापन

बिलासपुर। हिन्दुस्तान संवादगर में नैनीताल हाईवे स्थित सहकारी समिति के कर्मचारी किसानों को दिए गए कर्ज की वसूली करने हेतु क्षेत्र में किसानों ने मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच वह घूमते हुए टाह खुर्द गांव...

कर्ज की वसूली करने गए समिति कर्मियों और किसानों में नोंकझोंक, भाकियू ने दिया ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 27 May 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को क्षेत्र के एक गांव में दिए गए कर्ज की वसूली करने गए सहकारी समिति के कर्मचारियों और किसानों में जमकर नोंकझोंक हुई। आक्रोशित किसानों ने खरी-खोटी सुनाई और भाकियू असली के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।हुआ यूं कि नगर में नैनीताल हाईवे स्थित सहकारी समिति के कर्मचारी किसानों को दिए गए कर्ज की वसूली करने हेतु क्षेत्र में किसानों ने मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच वह घूमते हुए टाह खुर्द गांव पहुंच गए और किसानों से समिति का कर्ज जल्द से जल्द चुकता करने का दवाब बनाने लगे। इसी बात को लेकर किसानों और कर्मचारियों में बहस छिड़ गई तथा उनमें जमकर नोंकझोंक हुई। जिस पर समिति के कर्मचारी आनन-फानन में वापस लौट आए। इसके बाद आक्रोशित किसान एकत्रित होकर भाकियू असली के तहसीलध्यक्ष इरफ़ान हसन के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंच गए और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एसडीएम डॉ. राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति के कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ शासन के आदेशों का पालन कर लोक डाउन के दौरान तीन माह तक किसानों से वसूली न किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर मंजीत सिंह अटवाल, शकील अहमद, शमशेर, अहमद नवी, रिजवान अली सहित आदि लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें