वीर बजरंगी के जयकारों से गूंज उठा वातावरण
हनुमान जन्मोत्सव पर हुई पूजा अर्चना की कामना की। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में हनुमान जन्मोत्सव पर्व की श्रद्धालुओं ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी...

मंगलवार वीर बजरंगी का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया।लोगों ने दर्शन-पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।
नगर सहित ग्रामीण इलाकों में हनुमान जन्मोत्सव पर्व की श्रद्धालुओं ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। घरों में ही भव्य रुप से सजे दरबार में वीर बजरंगी का सिंदूर से श्रंगार किया। वीर बजरंगी को तिलक लगाया।
विधि विधान से पूजा अर्चना कर बजरंग बाण का पाठ किया। सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कर दुनिया को कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना की। पूजा अर्चना के बाद के भोग लगाकर आरती उतारी गई। इसके बाद हुआ प्रसाद वितरण। दिनभर मारुति नंदन की पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा।
.....
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मंदिरों में हुई पूजा अर्चना
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही वीर बजरंगी की पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। मिस्टन गंज स्थित हनुमान मंदिर, जिला पंचायत मार्ग स्थित शिव मंदिर, माई का थान, त्रिपुरेश्वरी शक्ति पीठ, मोहल्ला झंडा स्थित बालाजी दरबार समेत शहर के मंदिरों में लोगों ने दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
