ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में पुलिस के लिए सड़कों पर लगाए टेंट

रामपुर में पुलिस के लिए सड़कों पर लगाए टेंट

कोरोना वायरस से जंग अब लंबी होती नजर आ रही है । इसलिए पुलिस के लिए सड़कों पर टेंट लगाए गए हैं । पानी के लिए घड़ा रखने की व्यवस्था की गई है...

रामपुर में पुलिस के लिए सड़कों पर लगाए टेंट
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 19 Apr 2020 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से जंग अब लंबी होती नजर आ रही है । इसलिए पुलिस के लिए सड़कों पर टेंट लगाए गए हैं । पानी के लिए घड़ा रखने की व्यवस्था की गई है ।जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन चल रहा है । पुलिस सख्ती से लॉक डाउन का पालन करा रही है । शहर और जिले भर में मुख्य सड़कों और मुख्य चौराहों पर पुलिस ने ठिकाना बना लिया है । अब कोरोना से जंग और लंबी होती नजर आ रही है। अब तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव छह केस मिले थे , जिनमें कुछ केस नेगेटिव भी आ गए थे , लेकिन रविवार को कोरोना पॉजिटिव केसो में एकदम उछाला गया । आठ केस मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया ।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने सड़कों पर ड्यूटी कर रही पुलिस का निरीक्षण किया । उनका हालचाल जाना । बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया , जिसके बाद सड़कों पर टेंट लगाने के निर्देश दिए। इस पर अमल शुरू हो गया । शहर में पुलिस के लिए सड़कों पर जगह-जगह टेंट लगा दिए गए और पानी के लिए घड़े की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें