Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTension Escalates in Sheikhpura and Ghoshipura Over Land Dispute Police Take Action

मसवासी में 12 लोगों का शांतिभंग में चालान

Rampur News - चौकी क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा और घोसीपुरा में जमीनी विवाद के चलते तनाव पैदा हुआ। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की। एसआई मनोज कुमार मिश्रा ने क्षेत्र में गश्त करते हुए विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 25 July 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
मसवासी में 12 लोगों का शांतिभंग में चालान

चौकी क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा व घोसीपुरा-पट्टीकलां में जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर दो मामलों में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका को देखते हुए कुल 12 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं में चालान की कार्रवाई की है। गुरुवार को चौकी पर तैनात एसआई मनोज कुमार मिश्रा व टीम क्षेत्र में गश्त पर थे तभी दोनों गांवों में विवाद की सूचना पर पहुंचे एसआई ने कार्रवाई की है। शेखपुरा प्रकरण में गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह उर्फ बग्गा, गुरदीप सिंह को शांतिभंग की आशंका में नामजद किया गया है। मामले की शिकायत गांव निवासी महेन्द्रपाल सिंह द्वारा की गई थी।

वहीं, घोसीपुरा मामले में विवाद के मामले में नजाकत, दानिश, सद्दाम और फईम उर्फ मोनू, जावेद उर्फ बंटी और गुड्डू शामिल हैं। पुलिस ने सभी 12 व्यक्तियों का चालान कर उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।