ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में अब निजी डाक्टरों के माध्यम से तलाशे जाएंगे टीबी रोगी

रामपुर में अब निजी डाक्टरों के माध्यम से तलाशे जाएंगे टीबी रोगी

टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत अब टीबी रोगियों की खोज निजी डाक्टरों व मेडिकल स्टोर के माध्यम से तलाशे जाएंगे। यहां पर आने वाले मरीजों का डाटा...

रामपुर में अब निजी डाक्टरों के माध्यम से तलाशे जाएंगे टीबी रोगी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 12 Jan 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। निज संवाददाता

टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत अब टीबी रोगियों की खोज निजी डाक्टरों व मेडिकल स्टोर के माध्यम से तलाशे जाएंगे। यहां पर आने वाले मरीजों का डाटा एकत्र कर उनका विधिवत इलाज किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी प्रदीप वाष्र्णेय ने बताया कि टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तीसरे चरण में 13 से 25 जनवरी तक क्षय विभाग के कर्मचारी जनपद रामपुर के 85 प्राइवेट चिकित्सक,90 नर्सिंग होम, 30 पैथोलॉजी लैब तथा 857 मेडिकल स्टोर्स पर विजिट कर इलाज ले रहे क्षय रोगियों एवं क्षय निरोधी औषधि की विक्रय की सूचना एकत्र करेंगे। इस प्रकार प्राप्त सूचना को नि:क्षय पोर्टल पर अपलोड कर इन क्षय रोगियों की एचआईवी,ब्लड शुगर की जांच कराई जाएगी तथा तंबाकू इस्तेमाल करने की स्थिति अंकित की जायेगी। साथ ही क्षय रोगी को नि:क्षय पोषण योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। इस कार्य हेतु 14 टीमों का गठन किया गया है। बताया कि टीमों ने 766 बलगम नमूने जांच हेतु एकत्र किए। बताया कि अभी तक लिए गए कुल नमूनों की जांच में 156 क्षय रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें