ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकोरोना से बचाव को जेल में करें उपाय

कोरोना से बचाव को जेल में करें उपाय

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19...

कोरोना से बचाव को जेल में करें उपाय
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 17 Oct 2020 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जाए। उन्होंने जिला कारागार में बंदियों से जेल में मिल रहे खाने, दबाईयों एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछा। सभी बंदियों से समय से एवं नियमानुसार खाना व दवाई उपलब्ध होना बताया। विचाराधीन बंदियों से उनके अधिवक्ताओं के सम्बन्ध में कहा कि जिसके अधिवक्ता नही है वह नि:शुल्क पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता नियुक्त करा सकतें है। उन्होंने बंदियों को जानकारी दी की आगामी 21 अक्टूबर को विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा तथा 18 अक्टूबर को जनपद में केसों के निस्तारण हेतु माइक्रो अदालत का आयोजन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें