ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरस्वार एसडीएम ने फर्जी रायल्टी में पकड़ा खनन लदा डंपर,सीज

स्वार एसडीएम ने फर्जी रायल्टी में पकड़ा खनन लदा डंपर,सीज

स्वार एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने मानपुर उत्तरी तिराहे के पास खनन लदे डंपर को रोक लिया। चालक द्वारा दिखाए गए रायल्टी के कागज जांच में फर्जी पाए गए। जिस पर एसडीएम ने पकड़े गए डंपर को सीज करने के बाद...

स्वार एसडीएम ने फर्जी रायल्टी में पकड़ा खनन लदा डंपर,सीज
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 17 Jun 2020 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वार एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने मानपुर उत्तरी तिराहे के पास खनन लदे डंपर को रोक लिया। चालक द्वारा दिखाए गए रायल्टी के कागज जांच में फर्जी पाए गए। जिस पर एसडीएम ने पकड़े गए डंपर को सीज करने के बाद चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। स्वार एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भी खनन धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रोजाना चौकी के सामने से खनन लदे ओवरलोड वाहनों को गुजरते हुए देखा जा सकता है। मंगलवार को भी चौकी के सामने से गुजरने वाले अवैध खनन से लदे ओवरलोड वाहनों की सीसीटीवी फुटेज ट्विटर पर वायरल हुई थी। एसडीएम के द्वारा स्टोन क्रशरों पर भी लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों और स्टोन क्रशर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें