ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरपुलिस अधिक्षक ने किया लालपुर बैराज का दौरा

पुलिस अधिक्षक ने किया लालपुर बैराज का दौरा

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने गुरूवार को लालपुर बैराज का दौरा किया। ताजियेदारों की धमकी के चलते पुलिस अफसर मौके का जायजा लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद सभी वापस आ गये। दस मोहर्रम में...

पुलिस अधिक्षक ने किया लालपुर बैराज का दौरा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 14 Sep 2018 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने गुरूवार को लालपुर बैराज का दौरा किया। ताजियेदारों की धमकी के चलते पुलिस अफसर मौके का जायजा लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद सभी वापस आ गये। दस मोहर्रम में अब सिर्फ आठ दिन का समय रह गया है। खिजरपुर से निकलने वाला ताजियों का जुलूस लालपुर पुल से होकर विचपुरी कर्बला के मैदान जाता है। लेकिन प्रशासन की और से कोसी नदी पर अभी तक अस्थाई पुल का निर्माण नही कराया गया है। जिसके चलते ताजियेदारों में काफी गुस्सा है। करीब चार दिन पहले ताजियेदारों ने प्रशासन को धमकी दी अगर रास्ता नही बना तो ताजिये बैराज पर लाकर रख दिये जाएंगे। ताजियेदारों की धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गुरूवार की शाम पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ लालपुर पुल का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधिक्षक ने ग्राम प्रधान और ताजियेदारों को भी मौके पर बुलाया। ग्रामीण अपनी जिद पर कायम रहे और हर कीमत पर रास्ते की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद पुलिस अफसर वापस आ गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें