ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरदोपहर में खिली धूप, मिली राहत

दोपहर में खिली धूप, मिली राहत

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे और सर्द हवाओं ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। हड्डियों को कपा देने वाली ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा...

दोपहर में खिली धूप, मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 29 Dec 2019 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे और सर्द हवाओं ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। हड्डियों को कपा देने वाली ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

जरूरी काम निपटाने को ही लोग घरों से निकलने को मजबूर हैं। शाम होते ही लोग घरों के अंदर लिहाफ-रजाइयों में बैठ जाते हैं। वहीं, रविवार दोपहर जब सूरज ने बादलों की ओट से अपने दर्शन दिए तो लोगों के चेहरे खिल उठे। जैसे ही धूप निकली अधिकांश लोग धूप सेकने के लिए अपनी छतों पर ही दिखाई देने लगे। हल्की ही सही लेकिन शाम तक धूप निकली। जिससे काफी हद तक लोगों को सर्दी से राहत महसूस हुई। बच्चे भी छतों पर खूब खेल और मौज-मस्ती करते दिखाई दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें