ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसूरज निकला खिले चेहरे,पार्को में चला सेल्फी का दौर

सूरज निकला खिले चेहरे,पार्को में चला सेल्फी का दौर

कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा...

कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा...
1/ 2कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा...
कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा...
2/ 2कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 23 Jan 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कई दिन बाद आसमान में सूरज चमकने पर लोगों के चेहरे खिल गए। धूप सेंकने को लोग पार्को में भी पहुंचे और सेल्फी का दौर चला। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। हाईवे पर वाहनों ने फर्राटा भरा।

पिछले सप्ताह से लोग ठंड के कहर से बेहाल थे। गुरुवार को निकली धूप के बाद लोगों को खासी राहत मिली। मौसम बदला-बदला होने पर लोगों ने पार्को में सेल्फी भी खींची। आद्रता 56 प्रतिशत होने से मौसम में गर्माहट महसूस की गई। गुरुवार की सुबह सूर्य देवता के दर्शन हुए और पूरे दिन आसमान में सूरज चमकता रह। जिससे लोगों खासकर बुजुर्गो को काफी सुकून मिला है।

बाजारों में भीड़ रही कम

धूप निकलने पर गुरुवार को शहर के बाजार सफदर गंज, नसरुल्लाह खां, चाकू बाजार, सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, अब्दुल्लाह गंज, मिस्टन गंज में पिछले दिनों के मुकाबले भीड़ काफी रही।

फैक्ट फाइल:

अधिकतम तापमान: 16 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 8 डिग्री सेल्सियस

वायु वेग: 13 किमी. प्रतिघंटा

आद्रता: 56 प्रतिशत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें