33 हजार केवी की जर्जर लाइन के चपेट में आकर छात्रा झुलसी, गंभीर
Rampur News - बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 33 हजार केवी की जर्जर लाइन की चपेट में आकर 11 वर्षीय छात्रा आकांक्षा बुरी तरह झुलस गई। घटना शनिवार को ग्राम आगापुर में हुई। परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया...

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 33 हजार केवी की जर्जर बड़ी लाइन की चपेट में आकर छात्रा बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन में छात्र को नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया।जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। घटना शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगापुर के मझरा की है। जहां गांव निवासी हरदयाल की पुत्री आकांक्षा (11) ईट भट्टे पर काम कर रहे अपने माता पिता से मिलकर घर जा रही थी। इसी दौरान लंबे समय से जर्जर होकर लटक रही बिजली विभाग की 33 हजार केवी की लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।
छात्रा को नगर स्थित सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान विशंभर ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। लेकिन उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बिजली विभाग के जेई हसनैन अंसारी ने बताया कि घटना के बाद छात्रा का हालचाल लेने गए थे और जिन तारों की वजह से हुई है उसका एस्टीमेट बना दिया गया है एक हफ्ते में लाइनों को बदल दिया जाएगा। छात्र के साथ हुई घटना के संबंध में विभाग द्वारा जो भी मद्दत का प्रयास है वह किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।