ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरउन्नाव से अगवा छात्र रामपुर में ट्रेन में मिला

उन्नाव से अगवा छात्र रामपुर में ट्रेन में मिला

उन्नाव से चौथी कक्षा के छात्र का अपहरण कर लिया गया। आरोपी उसे राज्यरानी एक्सप्रेस से मेरठ ले जा रहा था। आरपीएफ ने चैकिंग के दौरान छात्र को बरामद कर लिया। आरपीएफ ने उसे परिवार के लोगों के हवाले कर...

उन्नाव से अगवा छात्र रामपुर में ट्रेन में मिला
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 28 Sep 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव से चौथी कक्षा के छात्र का अपहरण कर लिया गया। आरोपी उसे राज्यरानी एक्सप्रेस से मेरठ ले जा रहा था। आरपीएफ ने चैकिंग के दौरान छात्र को बरामद कर लिया। आरपीएफ ने उसे परिवार के लोगों के हवाले कर दिया है। आरपीएफ बुधवार को ट्रेनों में चेंकिग कर रही थी। शाम को राज्यरानी एक्सप्रेस में आरपीएफ को एक दस साल बालक अकेला मिला। शक होने पर उसको पास बुलाया और पूछताछ की। बालक ने बताया कि एक युवक उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। लेकिन वह पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गया। उसके बाद आरपीएफ उसको थाने ले आई। बालक ने अपना नाम आकाश बताया। उसने खुद को जिला उन्नाव के थाना फतेहपुर चकेरी के गांव ढकोली का रहने वाला बताया। आकाश के मुताबिक उसके पिता का नाम रामभजन है। वह कक्षा चार में पढ़ता है। इसके बाद आरपीएफ फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी। देररात परिवार के लोग रामपुर आ पहुंचे। गुरुवार को वह अपने बेटे को अपने साथ ले गए। चेकिंग के दौरान करीब दस साल का बालक मिला। उसे कोई युवक मेरठ ले जा रहा था। पूछताछ के बाद बालक के परिजनों से संपर्क किया, परिजन यहां आए, इसके बाद बालक को उन्हें सौंप दिया। -अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें