मंदिर के पास बैठा छुट्टा सांड चोरी, रिपोर्ट
पटवाई थाना क्षेत्र के नई बहपुरी निवासी चंद्रपाल ने छुट्टा सांड चोरी की रिपोर्ट कराई है। उसमें कहा है कि एक छुट्टा सांड गांव में घूमता रहता था। वह...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 5 Aug 2024 07:45 AM
पटवाई थाना क्षेत्र के नई बहपुरी निवासी चंद्रपाल ने छुट्टा सांड चोरी की रिपोर्ट कराई है। उसमें कहा है कि एक छुट्टा सांड गांव में घूमता रहता था। वह रात के समय शिव मंदिर के निकट बैठा था। इतने में कार सवार लोग आए और सांड को पकड़कर कार में भर लिया। इतने में कुछ लोगों की नजर उन पड़ गई। वह शोर मचाने वाले ही थे कि कार सवार फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।