ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरआंधी और बारिश ने कर डाली शहर की बिजली चौपट

आंधी और बारिश ने कर डाली शहर की बिजली चौपट

कहीं टूटे तार तो कहीं एचटी लाइन पर गिरे पेड़ दोपहर तक दुरुस्त हो पाई विद्युत सप्लाई रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद रविवार की सुबह आई आंधी और बारिश ने विधि चौपट कर डाली। कहीं...

आंधी और बारिश ने कर डाली शहर की बिजली चौपट
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 19 Apr 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की सुबह आई आंधी और बारिश ने विधि चौपट कर डाली। कहीं टूट कर गिरे तो कहीं एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली चौपट हो गई। सुबह करीब 5:30 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से आंधी और बारिश शुरू होने से पहले ही शहर की बिजली बंद कर दी गई थी। लगभग एक घंटे तक आंधी और बारिश का प्रकोप जारी रहा। हवा कुछ कम होने पर जब शहर की सप्लाई शुरू कर गई तो किसी भी बिजली घर के फीडर नहीं लग पाए। पन बढ़िया बिजली घर से अजीतपुर सिविल लाइंस और पटवाई बिजली घरों को सप्लाई करने के लिए आ रही 33 केवीए एचटी लाइन पर कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए। जिससे विद्युत लाइन धराशाई हो गई। अंबेडकर पार्क बिजली घर में भी कई जगह 11 केवीए की लाइनों के तार टूटने से बिजली ठप रही। रजा इंटर कॉलेज, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट, डूंगरपुर,किला, बिलासपुर गेट,सिटी मेंस बिजली घरों में लाइनों में आए फॉल्ट से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली ठप होने से लोग परेशान हो गए। शहर में कई जगह बिजली ठप होने से वाटर सप्लाई भी गड़बड़ा गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिशासी अभियंता प्रथम बीके तोमर ने बताया कि दोपहर तक पूरे शहर की आपूर्ति दुरुस्त कर दी गई थी। लाइनों पर कई जगह पेड़ गिरने से ज्यादा परेशानी हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें