स्वार। हिन्दुस्तान संवाद
नगर से सटे जंगल में एक किसान के खेत निराई-गुड़ाई के दौरान भगवान शंकर की मूर्ति मिली है। पीतल की धातु से बनी मूर्ति के बारे में जब लोगों को जानकारी हुई तो दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई। श्रद्धालुओं ने पूर्जा-अर्चना शुरू कर दी। इसके बाद चढ़ावा भी शुरू हो गया।
नगर के मोहल्ला स्वार खास निवासी राजाराम का खेत कुछ दूरी पर है। वह आज अपने खेत पर पहुंचा और मेढ़ पर खड़े झाड़ झंकार हटाना शुरु कर दिया। इसी दौरान उसके उपकरण से पेड़ की जड़ में कोई ठोस वस्तु ठकराई। उसने उसे खुदाई कर बाहर निकाला तो पीतल की मूर्ति थी। उसके हर्ष और श्रद्धा का ठिकाना न रहा। मूर्ति भगवान शंकर की है। खेत में भगवान शंकर की मूर्ति निकलने की सूचना आसपास के लोगों तक पहुंच गई। इसके चलते वहां लोगों का तांता लग गया। भीड़ ने श्रद्धा के चलते पूजा-अर्चना करते हुए मन्नतें मांगना शुरू कर दीं। जो अभी आया वह अचंभित होकर मूर्ति पर चढ़ावा शुरू कर दिया। महिला श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिए। इस बीच किसी ने भी इस बात की जानकारी नहीं दी कि मूर्ति कितनी प्राचीन है।