बालाजी दरबार में स्थापित होगी खाटू नरेश की प्रतिमा
मिस्टन गंज के मोहल्ला कूंचा देवीदास में स्थित शिव मंदिर श्री बालाजी दरबार में जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है जो जनवरी की आखिर तक पूरा हो जाएगा।...

मिस्टन गंज के मोहल्ला कूंचा देवीदास में स्थित शिव मंदिर श्री बालाजी दरबार में जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है जो जनवरी की आखिर तक पूरा हो जाएगा। इस मौके पर वीरेंद्र गर्ग ने बताया की शिव मंदिर श्री बालाजी दरबार बहुत प्राचीन मंदिर है, जिसमें हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने आते हैं तथा हर सावन में मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर में पहले भजन कीर्तन का कार्यक्त्रम होता है। उसके बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है। समय समय पर मन्दिर में मेंटेनेंस कराया जाता है। अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार श्रद्धालुओं द्वारा कराया जा रहा है जो कि जनवरी की आखिर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर श्री बालाजी दरबार में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसमें मोहल्ले के लोगो का पूर्ण सहयोग मंदिर को मिल रहा है। सेवादार पंडित अरविंद मिश्रा ने जनता से मंदिर में अधिक से अधिक दान करने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर में अधिक से अधिक दान देकर मंदिर के सौंदर्यीकरण में अपना सहयोग दें और बहुत ही जल्द मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी आप लोगों के सहयोग से की जा रही है।
