दलितों की बारात पर पथराव के मामले में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा लाइन हाजिर
Rampur News - भुड़ासी गांव में एक दलित विवाह पर हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने दो पुलिस अधिकारियों को लाइनहाजिर कर दिया। आरोप है कि लोधी बिरादरी के लोगों ने आंबेडकर और जाटव समाज के गाने पर आपत्ति जताते...

आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर बारात में हुए हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने हलका दरोगा मचल सिंह और अमरपाल को लाइनहाजिर कर दिया है। इस वारदात में उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इस बाबत सोमवार शाम एसपी शाहबाद कोतवाली पहुंचे और पूरे घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं प्रधान समेत आठों आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शनिवार रात भुड़ासी गांव में दलित समाज के धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात आई थी। आरोप है कि बरात चढ़त के दौरान आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बज रहे थे।
इस पर आपत्ति जताते हुए लोधी बिरादरी के लोगों ने बरात पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पथराव किया, फिर असलहे लेकर बरातियों को दौड़ दिया। इसके बाद पंडाल में पहुंचकर उपद्रव करते हुए खाना फेंककर बर्बाद कर दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की ओर से ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोतवाली पहुंचने के बाद एसपी ने इस तरह की घटनाओं वाले रुस्तमपुर गांव और भुड़ासी गांव के अपराध रजिस्टर भी चेक किए। कोतवाल पंकत पंत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी पक्ष ने जारी किया तोड़फोड़ का वीडियो आरोपी पक्ष ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबिश के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की। टूटा सामान दिखाया है। कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। वर्जन भुड़ासी गांव में बारात पर हुए हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। दो हलका दरोगाओं को लापरवाही में लाइनहाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच सीओ को सौंपी है। -विद्या सागर मिश्र, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।