स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल ने खिताब पर जमाया कब्जा
Rampur News - स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल ने चार दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी को हराकर जीता। मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ सुभाष चंद्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मैन ऑफ द मैच ऋतिक...

स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में चार दिवसीय टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले गए। मैच से पहले मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ सुभाष चंद्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फाइनल मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल और क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बीच खेला गया। जिसमें स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के ऋतिक को दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक शरद गुप्ता ने कहा कि यह जीत फुटबॉल टीमों के लिए गर्व का क्षण है। बच्चों ने जिस तरह से टीम भावना और समर्पण दिखाया, वह प्रेरणादायक है। यह सफलता न केवल खेल में उनकी मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाती है कि अनुशासन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। स्कूल के को-फाउंडर सौरभ गुप्ता ने खेलो की टीम को बढ़ावा दिया और उनकी मेहनत और समर्पण की गुणवता को सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब ने कहा कि फुटबॉल टीमों ने खेल के हर पहलू में उत्कृष्टता दिखाई है। इस मौके पर समाज सेवी मामून शाह, बालाजी टेंट के ओनर अजय तोमर, लवली तोमर, भाजपा नेता अवधेश शर्मा, सभासद श्वेता शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर पटवारी डिस्पेंसरी रीना यादव, उपाध्यक्ष मदद एक आस फाउंडेशन रेखा राजपूत, आकाशवाणी रेनू तिवारी, रानी गुप्ता, सोनिया गुप्ता, अमित जैन, अमन गर्ग, संतोष सिंह, रामबाबू, उदयवीर सिंह, मोहम्मद वसीम, पीयूष सैनी, मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।