ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबहनों ने भाइयों की कलाई बांधी राखी, दीर्घायु की कामना की

बहनों ने भाइयों की कलाई बांधी राखी, दीर्घायु की कामना की

भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु कामना की। भाईयों से बहनों को उपहार...

बहनों ने भाइयों की कलाई बांधी राखी, दीर्घायु की कामना की
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 08 Aug 2017 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु कामना की। भाईयों से बहनों को उपहार दिए। दिनभर रक्षा बंधन की धूम मची रही। पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर बांधी राखीरक्षा बंधन पर्व पर शुभ मुहुर्त में पूजा अर्चना की गई। दूर दराज से बहनें अपने भाइयों के राखी बांधने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगी थीं। राखी बांधने से पहले घरों में पंचदेव का पूजन किया। विधि-विधान से पूजन के बाद शुरु हुआ रक्षा सूत्र बांधने का सिलसिला। बहनों ने भाईयों की कलाईयों में सुंदर और आकर्षक राखियां बांधी। माथे पर तिलक कर आरती उतारकर दीर्घायु की कामना की। अपने हाथ से बना भोजन और मिठाई भाइयों को खिलाई। भाइयों ने बहनों को भेंटकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। मिठाई और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर लगी भीड़ सुबह से ही शहर में मिठाई, बेकरी और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। दोपहर तक अधिकांश दुकानों पर मिठाई खत्म हो चुकी थी। राजद्वारा मार्ग, मिस्टनगंज, बाजार नसरुल्ला खां, चूने वाला फाटक, किला गेट, रेलवे स्टेशन रोड, शौकत अली मार्ग, जौहर अली मार्ग, गुरुद्वारा रोड स्टेशन रोड़, नेशनल हाईवे, गुरुद्वारा रोड़, राधा रोड, माला रोड, शाहबाद रोड,ज्वालानगर के बाजारों में राखी और मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। महिलाओं ने आकर्षक राखियां खरीदी और भाइयों को मुंह मीठा करने के लिए मिठाई भी खरीदी। मुस्लिम भाइयों की कलाई पर सजी राखी रामपुर । रक्षा बंधन पर अनेक हिन्दू बहनों ने अपने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधकर मिठाई खिलाकर उनकी खुशहाली की कामना की। बदले में मुस्लिम भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। दिनभर भाइयों के राखी बांधने का काम चलता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें