फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन विहारी और साथ सज रहीं...
Rampur News - सिविल लाइंस में लखदातार सेवा समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडित नवनीत और अंकुर शर्मा ने बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायकों ने बाबा के भजन...

सिविल लाइंस स्थित आदर्श रामलीला मैदान में मंगलवार को लखदातार सेवा समिति की ओर से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडित नवनीत शर्मा और पंडित अंकुर शर्मा ने मंत्रोचरण के बीच विधि-विधान से श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। बाबा का दरबार इत्र की खुशबू से महक रहा था। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद श्री श्याम बाबा का गुणगान प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम गणेश वंदना और और गुरु वंदना के साथ संकीर्तन की शुरुआत हुई तत्पशचात श्री श्याम संकीर्तन में वृंदावन से पधारें नंदू भैया, कोलकाता से राज पारीक और फरीदाबाद से अंकित शर्मा सुप्रसिदृ भजन गायकों ने बाबा का गुणगान कर सुंदर-सुंदर भजन फूलों में सज रहे है श्री वृंदावन विहारी,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,भरदे रे श्याम झोली भरदे भरदे,कीर्तन की है रात बाबा आज तन्ने आनों है,आयों सावरीयों सरकार लीले पे चड़के,साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,हंसता जमाना मुझ पे उंगलियां उठाता, आदि भजन प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया और भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाबा के भजनों पर भाव विभोर हो सभी भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। समिति की ओर से संकीर्तन में शामिल सभी भक्तों पर इत्र का छिड़काव किया जा रहा था। संकीर्तन स्थल पूरी रात इत्र की खुशबु और बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान रहा। संकीर्तन में बाबा को माखन,मिश्री,मेवा,फल,मिष्ठान आदि का छप्पन भोग भी लगाया गया। इस दौरान संकीर्तन में लखदातार सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी और भक्तगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




