Shri Ram Katha Mahotsav Day 3 Celebrations with Rituals and Devotional Narratives कथा में हुआ कार्तिकेय के जन्म के प्रसंग का वर्णन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShri Ram Katha Mahotsav Day 3 Celebrations with Rituals and Devotional Narratives

कथा में हुआ कार्तिकेय के जन्म के प्रसंग का वर्णन

Rampur News - श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय महोत्सव के तृतीय दिवस पर आचार्य उत्तम पांडे और अन्य विद्वानों ने पूजन कराया। कथा में भगवान श्रीराम की स्तुति, कार्तिकेय के जन्म और तारकासुर के वध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 26 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
कथा में हुआ कार्तिकेय के जन्म के प्रसंग का वर्णन

श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ समिति की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के तृतीय दिवस पर मुरादाबाद से पधारे आचार्य उत्तम पांडे, कामेश्वर प्रसाद मिश्र, तेज नारायण मिश्रा, अखिलानंद ने विधि विधान से षोडशोपचार पूजन कराया। कथा में कथा व्यास पंडित कृष्णा स्वामी महाराज ने तृतीय दिवस की कथा का शुभारंभ भगवान श्रीराम की स्तुति के‌ साथ किया। कथा में कार्तिकेय के जन्म और तारकासुर के वध की कथा का वर्णन किया गया। श्री राम जन्म की सुंदर बाल रूप झांकी का दर्शन कर पंडाल मे बैठे भक्त गण भक्ती हो गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीव सक्सेना,नविता सक्सेना,यश सक्सेना, अनुपम मिश्रा,राजकुमार गुप्ता, किशोर कुमार सिंह, कैलाश नाथ, हरपाल सिंह चीमा , शिवचरण यादव,पीयूष , सुरेश कुमार, धर्मवीर सैनी, मनोज कुमार, नित्यानंद, गोविंद तिवारी, ,पपेंद्र सिंह, गंगाराम, आशीष शर्मा,अनूप तिवारी,शानू सक्सेना,कविता सक्सेना, अर्चना सक्सेना,रजनी सक्सेना,वीना सक्सेना, शुभ्रा सक्सेना , वर्षा रस्तोगी, शशी सिंह,कमलेश मेहरोत्रा आदि काफी‌ संख्या में भक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।