शिवांग सक्सेना ने जीता स्वर्ण पदक
Rampur News - नर्चर दी एलीमेंट्रीस्कूल के छात्र शिवांग सक्सेना ने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इस चैंपियनशिप में 14 विद्यालयों के 130 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिवांग ने जूनियर वर्ग में अपने...

नर्चर दी एलीमेंट्रीस्कूल के छात्र शिवांग सक्सेना ने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुमिल अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के एक विद्यालय में ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का शुभारम्भ प्रियंका अग्रवाल, संचित अग्रवाल और एनपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चैंपियनशिप में क्षेत्र के लगभग 14 विद्यालयों के 130 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस चैंपियनशिप में विद्यालय के शिवांश सक्सेना ने जूनियर वर्ग में अपने प्रतिद्वंत्ती खिलाड़ी को भारी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि व्यूम ने रजत पदक और रुद्राक्ष शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, कराटे खिलाड़ियों के अकादमी पहुंचने पर शिक्षकों द्वारा उन्हें सम्मनित किया गया। रोहित सक्सेना, अरविंद कुमार, सज्जल नय्यर, प्रेम प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, पीएम सिंघल, संदीप कश्यप द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।