दिल्ली में मजदूरी करने गए शाहबाद क्षेत्र के युवक की वहां हादसे में मौत हो गई। परिजनों को खबर हुई तो चीत्कार मच गई। रोते-बिलखते परिजन दिल्ली रवाना हो गए। ढकिया गांव निवासी छोटेलाल (32) दिल्ली में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले वहां किसी कारण से छत से नीचे गिर गया।
हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, परिजनों को जानकारी हुई तो वे दिल्ली रवाना हो गए। छोटेलाल की हालत अस्पताल में अस्थिर थी। उपचाराधीन हालत में ही रविवार को उसकी सांसें थम गईं। परिजनों मुताबिक वह वहां ब्रह्मपुरी इलाके में रहता था।