स्वार में जल्द बनेगा बिजली घर, अग्निशमन केंद्र
Rampur News - विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बिलासपुर तिराहा पर जनता दरबार में क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य चल रहे हैं, जिसमें जल्द ही बिजली घर, अग्निशमन केंद्र और रोडवेज अड्डे का निर्माण...

विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कैंप कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे है। जल्द ही बिजली घर, अग्निशमन केंद्र और रोडवेज अड्डे का निर्माण कराया जायेगा। रविवार को नगर के बिलासपुर तिराहा अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने क्षेत्र से आयें लोगों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करते हुए कहा कि क्षेत्र में हाई मास्क लाइटो और सड़क निर्माण का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में बहुत से विकास कार्य अपनी विधानसभा में करायें जायेंगे। जिसमे बिजली घर, अग्निश्मन केंद्र और रोडवेज अड्डे का भी शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। इसके बाद विधायक ने नगर पंचायत नरपतनगर में अपने प्रतिनिधि इरफान अली की दादी के दफन में शिरकत कर परिजनों को ढाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सलाहकार दीपक कुमार नागर, वकील अहमद, राजू मौर्य, अतर सिंह मौर्य, विनेश मौर्य, लक्ष्मीकांत सैनी ओमप्रकाश राणा, देवेंद्र दिवाकर, अमिरुल ठाकुर, जयपाल सिंह सुरेंद्र सैनी, शहादत अली, शब्बीर अहमद, इकबाल खां, इरफ़ान खां, शरीफ अहमद, अकबर अली, नाहिद खां, बेचा सेठ, नब्बू ठेकेदार, अकील खां आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।