पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ा दी ठिठुरन, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंचा
Rampur News - रामपुर में पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सोमवार को सूरज नहीं निकला, जिससे लोग अलाव पर हाथ सेंकने लगे। मौसम विभाग के अनुसार तापमान और गिरने की संभावना है। प्रशासन...

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने रामपुर में कड़ाके की ठंड शुरू कर दी है। सोमवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। वहीं, शाम ढलते ही लोगों ने सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव पर हाथ सेंके। सुबह और शाम सड़कों पर दृश्यता भी कम रही, जिसके कारण वाहनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार पारा तेजी से नीचे जाएगा, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। अभी तक मौसम का मिजाज सुबह-शाम बदल रहा था। कभी सर्दी तो कभी धूप निकलने से मौसम करवटें बदल रहा था। लेकिन, साल के अंतिम दिनों में मौसम तेजी से बदल गया है। बेशक, दिन में कोहरा नहीं आया लेकिन, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर ने कड़ाके की ठंड शुरू कर दी है। सोमवार को दिनभर सूरज नहीं निकले। उधर, प्रशासन की ओर से रैन बसेरों और रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, मिस्टन गंज चौराहा, बाजार नसरुल्लाह खां, हामिद गेट, कोयले वाली मस्जिद, जेल रोड, गुइया तालाब, शुतरखाना, डिग्री कालेज रोड पर अलाव का इंतजाम कराया गया है। देर रात को रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर यात्रियों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, लोगों ने अलाव पर हाथ सेंककर सर्दी से बचने का प्रयास किया।
फैक्ट फाइल
9 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान।
19 डिग्री रहा अधिकतम तापमान।
77 प्रतिशत रही मौसम में आद्रता।
3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली शीतलहर।
2 किमी रही रामपुर में दृश्यता।
210 पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।