सलाखों के पीछे सात कैदियों ने पास की परीक्षा
Rampur News - जिला कारागार में बंद सात बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की है। हाईस्कूल में पांच और इंटर में दो छात्रों ने सफलता प्राप्त की। सभी ने शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया और जेल में पढ़ाई की।...

अपराध का पाठ छोड़ शिक्षा की ओर कदम बढाने की सोच के साथ जिला कारागार में बंद सात बंदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की है। शुक्रवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में इंटर में दो और हाईस्कूल के पांच बंदी छात्रों ने परीक्षा पास की। जिला कारागार ने सभी को बधाई दी है। जिला कारागार में हत्या जैसे जघन्य अपराध के साथ चोरी, लूट, छेड़छाड़, वाहन चोरी, मारपीट, तोड़फोड़, प्रेम प्रसंग समेत दूसरे छोटे बढ़े अपराधों में शामिल करीब 950 लोग जेल में बंद हैं। इसमे से सात लोगो ने ऐसा जज्बा दिखाया और पढ़ाई करने के लिए जेल की सलाखों को भी आड़े नहीं आने दिया। जिला कारागार से ही पढाई कर अपराध से दूरी बनाने की सोची और परीक्षा का फार्म भरा। जिसके बाद जिला कारागार की ओर से पढाई के लिए सामाग्री उपलब्ध कराई गई। अब शुक्रवार को परिणाम आने के बाद सातों बंदियों के चहरें पर अलग ही खुशी देखने को मिली। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि जिला कारागार के सात बंदी और कैदियों ने परीक्षा पास की है।
नाम कक्षा अंक प्राप्त अंक प्रतिशत
विनोद कुमार हाईस्कूल 447 74.50
राहुल हाईस्कूल 436 72.66
कुसुम हाईस्कूल 424 70.66
मुख्तिायार हाईस्कूल 408 68
समीर हाईस्कूल 393 65.50
पंकज सिंह इंटर 338 67.60
प्रशांत इंटर 278 55.60
कारागार में वितरित हुआ परीक्षाफल
रामपुर। जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों का कक्षा आठ का परीक्षाफल घोषित हुआ। अंक पत्र का वितरण जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि कक्षा आठ में कुल 43 निरूद्ध बंदियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें दो महिला भी सम्मिलित है। परीक्षा में सम्मिलित समस्त परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्र्तीण हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।