ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरएसडीएम ने सिखाईं ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियां

एसडीएम ने सिखाईं ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियां

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरीफिकेशन पेपर आडिट (वीवीपैट) मशीन के इस्तेमाल को लेकर वोटर्स को जागरूक बनाया जा रहा है। वोट करने के...

एसडीएम ने सिखाईं ईवीएम व वीवीपैट की बारीकियां
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 13 Dec 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरीफिकेशन पेपर आडिट (वीवीपैट) मशीन के इस्तेमाल को लेकर वोटर्स को जागरूक बनाया जा रहा है। वोट करने के दौरान इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है। शाहबाद में तहसील परिसर में डेमो लगाया गया है। इसमें फर्स्ट वोटर के साथ ही ग्रामीणों को वोट डालने की प्रक्रिया से रूबरू कराया जा रहा है। सोमवार को एसडीएम अशोक चौधरी और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मतलूब अंसारी ने इसका प्रदर्शन किया। पूर्व चेयरमैन ने वोट डाला और एसडीएम इसका निर्देशन किया। लोगों को बताया गया कि ईवीएम की विश्वसनीयता काफी गहरी है। वीवीपैट इस बात को साबित करती है कि मतदाता ने ईवीएम पर जो बटन दबाया है वास्तव में वोट उसी को गई है। मशीनों के बारे में पाए जा रहे भ्रम बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवारिक सदस्यों तथा आसपास के लोगों का मतदान करवाना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें