ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरखेमपुर में मेंथा ऑयल की तलाश में एसडीएम की छापामारी

खेमपुर में मेंथा ऑयल की तलाश में एसडीएम की छापामारी

घरों में रखा तीस ड्रम ऑयल का सैंपल जांच को भेजा, मचा हड़कंप खेमपुर में मेंथा ऑयल की तलाश में एसडीएम की...

खेमपुर में मेंथा ऑयल की तलाश में एसडीएम की छापामारी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 03 Jul 2020 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

खेमपुर में अवैध मेंथा आयल की तलाश में एसडीएम स्वार की छापामारी से हड़कंप मच गया। अफसरों ने छापामारी के दौरान कई घरों से करीब तीस ड्रम जब्त कर जांच के लियें भेजा है। पकड़े गये आयल को किसानों के सुपूर्द कर दिया गया है।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव का है। पुलिस को सूचना मिली की गांव में अवैध रूप से मेंथा का कारोवार किया जा रहा है। शाम को एसडीएम स्वार के नेतृत्व में भारी फोर्स ने गांव को घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों घरों की तलाशी ली। अफसरों को कई घरों में करीब तीस ड्रम ऑयल मिला। इस दौरान मौके पर जिले से और अफसरों को भी बुला लिया गया। ऑयल के सैंपल लेने के बाद पुलिस ने गांव के ही किसान की सुपूर्दगी में तेल रखवा दिया। अफसरों की छापामारी से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है तेल किसानों का ही है। जो कि अमानत के रूप में रखा हुआ है। अफसरों की छापामारी से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी सुभाष मावी ने बताया सैंपल लने के बाद तेल को गांव के ही किसान की सुपूर्दगी में रखवा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें