मसवासी में प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में उकेरी कला
Rampur News - नगर के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। छात्रों ने विभिन्न नवाचारी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जैसे स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण और भूकंप अलार्म। प्रधानाचार्य ने...

नगर के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट एवं मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक एवं नवाचारी सोच का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों ने दिन-रात का वर्किंग मॉडल, आधुनिक सुविधाओं एवं प्रदूषण रहित विभिन्न स्मार्ट सिटी, कृत्रिमअयलिसिस प्रक्रिया, वर्षा के जल का संरक्षण, वर्षा के जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया, सौर मण्डल, भूकंप को सूचित करने वाला अलार्म, ज्वालामुखी, प्रदूषण को कम करने के उपायों पर आधारित आदि मॉडल प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के मॉडलों को सराहा गया एवं विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार के साथ अपने परिवेश की समस्याओं एवं उनके समाधान पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को नवाचार एवं मौलिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विपिन चौहान ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य के वैज्ञानिक हैं, जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेगें। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विपिन कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, सूरज सिंह, गणेशदत्त जोशी, देवेन्द्र कुमार वर्मा, करुणा चौहान, निर्मल कौर, गुरपिन्दर कौर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




