ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरस्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार

स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने समेत गन्ना किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि उनका मांग...

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे सरकार
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 09 Jul 2019 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने समेत गन्ना किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि उनका मांग पत्र उच्च स्तर से कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉकाध्यक्ष अमीर अहमद के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद घरने पर बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि किसानों की समस्याएं तभी हल होंगी जब स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों पर सरकार अमल करेगी। भाकियू के शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी आरके गुप्ता को मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में गन्ना मूल्य का भुगतान, नरपतनगर में बिजली संकट खत्म करने, किसानों को पांच हजार पेंशन और बच्चों को निशुल्क मेडीकल सुविधा दिलाने की मांग की गई है। इस मौके पर तस्वीर अहमद, माशूक अली, कफील अहमद, सुबहान, सद्दाम, मोहम्मद अहमद, तंजील अहमद, अफरोज अहमद, राजू, अय्यूब, नामे अली, अलीम और फैसल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें