गुड़ का लिया नमूना
ब्लाक क्षेत्र के गांव मानकपुर बंजरिया में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुड़ निर्माताओ के यहां छापेमारी अभियान चलाकर गुड़ के नमूने के लेकर जांच...
ब्लाक क्षेत्र के गांव मानकपुर बंजरिया में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुड़ निर्माताओ के यहां छापेमारी अभियान चलाकर गुड़ के नमूने के लेकर जांच के लिए भेज दिए है। इससे क्षेत्र के गुड़ निर्माताओं में खलबली मची रहीं।
शनिवार को ब्लॉक सैदनगर क्षेत्र में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा मिलावट की शिकायत के आधार पर गुड़ निर्माताओं के यहां छापेमारी के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो गुड़ निर्माता, के यहां गुड़ बना रहे कर्मचारी घबरा गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने देखा कि गुड़ में कलर डालकर गुड़ तैयार किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस बल की मौजूदगी में गुड़ का नमूना लिया और कहा कि गुड़ में किसी भी तरह का रंग न डाले और रंग डालकर मिलावट न करें। ऐसा करने पर कार्रवाई अमल में लाई जॉयेगी।
