विरोधियों के बहकावें में न आएं : एहसान
Rampur News - राष्ट्रीय लोक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान ने कार्यकर्ताओं को विरोधियों की बातों में न आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हैं और झूठ...

राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता विरोधियों के बहकावे में न आएं। वह सैंजनी नानकार में नासिर खान के आवास पर हुई मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रालोद की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी बौखला गए हैं। तरह-तरह के झूठ फैला रहे हैं। हम उप चुनाव में व्यस्त हुए तो उन्होंने हमकों बीमार करार दे दिया। जबकि, हम लगातार मीटिंग भी करते रहे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तराना बेगम, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बहन निगार बेगम, प्रदेश सचिव मोहम्मद सिराज, क्षेत्रीय महासचिव मुशाहिद हुसैन, नगर महासचिव महफूज खान, युवा नेता फुरकान मोहम्मद, अमन खान, नगर अध्यक्ष मजहर अली, मोहम्मद उस्मान बबलू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।