कोल्ड चेन में मिली कमियों को दूर किया जाए
टीकाकरण अभियान को लेकर ली अफसरों की बैठकर्स की बैठक में स्वास्थ विभाग के द्वारा सितम्बर से अक्टूबर माह तक में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई।...

मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कोल्ड चेन की निगरानी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक में स्वास्थ विभाग के द्वारा सितम्बर से अक्टूबर माह तक में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठख में में उपस्थित यूनिसेफ की जिला समन्वयक सलमा आगा के द्वारा नियमित टीकाकरण और वीएचएनडी के निरीक्षण में पायी गयी कमियों और कोल्ड चेन के मानीटरिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिए कि आगामी दस दिन के अंदर सुधार लाया जाए। टीकाकरण में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान यूनिसेफ ने कुछ कमियों के बारे में बताया। यूनीसेफ डीएमसी सलमा आगा के द्वारा संचारी रोग दस्तक अभियान की भी जानकारी दी। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मनोज कुमार शुक्ला ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। यूनिसेफ के द्वारा कोल्ड चेन के निरीक्षण में पायी गयी कमियों को सुनते ही सीडीओ ने समबन्धित विभागो के अधिकारीयो को इसको तुरन्त सुधारने के निर्देश दिये । साथ ही कहा कि मॉनिटरिंग के अनुसार जो कमियां पाई गई हैं उनको दूर किया जाय ताकि लाभार्थियों को पूर्ण स्वास्थ लाभ मिल सके और यूनीसेफ के द्वारा बताये गये फीडबैक पर आगामी दस दिन में सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमएस शशि गुप्ता, सुजीत, यूनिसेफ केरघुवेनदर पांडेय, डीपीओराजेश कुमार,यूएनडीपी से ज्ञानेन्द्र, डीसीपीएम प्रभात आदि उपस्थित रहे ।
