ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरनिकुंज में बिराजे घनश्याम राधे राधे.........

निकुंज में बिराजे घनश्याम राधे राधे.........

राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर निकली प्रभातफेरी में राधा कृष्ण की भक्ति में खोकर श्रृद्धालु देर तक भक्तिभाव में खोकर नृत्य करते रहे। बांके बिहारी ओर राधा प्यारी के उद्घोष से वातावरण गूंज...

निकुंज में बिराजे घनश्याम राधे राधे.........
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 03 Jun 2019 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर निकली प्रभातफेरी में राधा कृष्ण की भक्ति में खोकर श्रृद्धालु देर तक भक्तिभाव में खोकर नृत्य करते रहे। बांके बिहारी ओर राधा प्यारी के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

रविवार को सिविल लाइंस ्थ्तित आदर्श कालोनी में हरिनाम की प्रभामफेरी निकाली गई। युगल सरकार की भव्य पालकी के सम्मुख दीप प्रजवल्लित करने हुए रसिक राधा कृष्ण नाम का गुणगान करते हुए निकल पड़े। श्याम मेरो चंदा चकौरी मेरी राधा, निकुंज बिराजे घनश्याम राधे राधे, जय जय राधा रमण हरि बोल, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है जैसे भजनों पर मस्ती में झूम रहे रसिको का उत्साह देखते ही बनता था।

प्रभातफेरी आदर्श कालोनी से प्रारंभ होकर टैक्सी स्टेंड, गुरुद्वारा रोड होते हुए होली चौक पर प्रवीण कपूर के घर पहुंचकर समाप्त हो गई। प्रभातफेरी के विश्राम पर आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। रास्ते में जगह जगह लोगों ने प्रभातफेरी का स्वागत किया। अध्यक्ष आशीष जिंदल ने कहा कि अपने अपने संस्कार के अनुरूप ब्रज के कृष्ण को मनुष्य ने अपने दृष्टिकोण से अपना कर देखा था। नंद-यशोदा, इन्होंने कृष्ण को लिया था वात्सल्य भाव से। वे इसी में व्यस्त हैं। इन्हीं में भूले हुए हैं।

उन्होंने परमपुरुष के विराट भाव को एक क्षुद्र शिशु के मध्य देखना शुरू कर दिया। यह जो भाव है, इसका नाम वात्सल्य भाव है। परमपुरुष को अपनी सन्तान मान कर उसको प्यार करना और उसे लेकर ही मस्त रहना। इस दौरान रमन अरोरा, रंजीत कौर, विशाल कपूर, संतोष कपूर, डिक्की आनंद, पूनम अरोरा, सुभाष वर्मा, अंजुल कपूर, वीरेंद्र अरोरा, गिरीराज सरन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल उर्फ चुन्ना भाई, नितिन अरोरा, अपूर्व, भारती, पुष्पेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कुणाल रस्तोगी, नीरज अग्रवाल, सोनू, संगीता, अमिता, कुलदीप अग्रवाल, राधेश्याम यादव, अंशुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें