ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरराहत: 56 में नहीं मिले कोरोना के लक्षण

राहत: 56 में नहीं मिले कोरोना के लक्षण

तीन सैंपल रिपीट मांगे, दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। जिले के हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले 56 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लैब से...

राहत: 56 में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 26 May 2020 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है। जिले के हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले 56 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लैब से आई इस रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग में राहत की सांस ली है। हालांकि तीन लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कोरोना को लेकर खौफ लगातार बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग ने 23 मई को दूसरे प्रदेशों से आए लोगों व हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजे थे। मंगलवार की देर रात लखनऊ की लैब से 66 लोगी की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें 56 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट को लैब ने रोक दिया है। जिन 56 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है ,उनमें बिलासपुर, बगरौवा, मिलक समेत जिले के अन्य हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले लोग हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार शर्मा ने बताया की 66 लोगों की रिपोर्ट मिली है, जिसमे 56 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही तीन लोगों की रिपोर्ट को रोका गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े