रामपुर। निज संवाददाता
रामपुर में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी राहत की खबर है। ब्रिटेन से आए 12 लोगों में से नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जबकि तीन लोग बिना जांच के ही वापस लौट गए। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो यहां से लौट गए हैं उनके परिवार के सदस्यों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना का नया स्ट्रेन ब्रिटेन से देश में एंट्री कर चुका है। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के कई मामले सामने आ चुके हैं,जिससे हडकंप मच गया है। इस बीच ब्रिटेन से रामपुर में अभी तक 12 लोग रामपुर पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की जांच की कवायद शुरू की,जिसके बाद नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जबकि तीन लोग बिना जांच के ही रामपुर से वापस चले गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुबोध कुमार शर्मा के अनुसार नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जबकि जो तीन लोग जांच से पहले ही वापस चले गए,उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई थी,जिस पर उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इससे राहत मिली है।