ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में कोसी पर रावण दहन आज, लगा विशाल मेला

रामपुर में कोसी पर रावण दहन आज, लगा विशाल मेला

कोसी मंदिर रोड स्थित रामलीला पर रावण दहन आज होगा। मैदान में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले खड़े हैं। शाम को राम-रावण युद्ध के बाद रावण के पुतले की नाभि में भगवान श्री राम तीर चलाएंगे और...

रामपुर में कोसी पर रावण दहन आज, लगा विशाल मेला
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 19 Oct 2018 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कोसी मंदिर रोड स्थित रामलीला पर रावण दहन आज होगा। मैदान में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले खड़े हैं। शाम को राम-रावण युद्ध के बाद रावण के पुतले की नाभि में भगवान श्री राम तीर चलाएंगे और रावण का पुतला धू-धूकर जल उठेगा।

रामलीला मैदान पर विशाल मेला लगा है जहां दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर बच्चों के खिलौनों, मिट्टी के बर्तनों एवं रसोई के सामान की दुकानें लगी हैं। इसके अलावा मेले में चाट पकौड़ी, हलवा पराठा, पेंठा, मूंगफली के बड़े स्टाल लगे हैं। मेले में भारी भीड़ शुक्रवार की सुबह से उमड़ना शुरू हो गई है। देर शाम को कोसी मंदिर स्थित रामलीला मैदान पर रावण दहन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें