ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरशिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख के दो हत्यारोपियों पर रासुका

शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख के दो हत्यारोपियों पर रासुका

शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा के दो हत्यारों पर पुलिस-प्रशासन ने रासुका लगा दी है। दोनो आरोपियों पर अनुराग शर्मा को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला दर्ज है, जबकि साजिश में शामिल रहे...

शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख के दो हत्यारोपियों पर रासुका
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 09 Jul 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा के दो हत्यारों पर पुलिस-प्रशासन ने रासुका लगा दी है। दोनो आरोपियों पर अनुराग शर्मा को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला दर्ज है, जबकि साजिश में शामिल रहे जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल और उसके भाई पर भी रासुका की तैयारी की जा रही है। अनुराग शर्मा की 20 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के चारों आरोपी जेल में हैं।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आगापुर रोड निवासी शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की 20 मई को हत्या कर दी गई थी। रात को करीब नौ बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर साथ चल रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के नौ दिन बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया था। नूरमहल आवास विकास निवासी राजकिशोर उर्फ दुरिया और ज्वालानगर निवासी बाबू पुत्र हेमंत सिन्हा ने अनुराग शर्मा को गोली मारी थी।शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या की साजिश जिला पंचायत सदस्य पति छत्रपाल सिंह यादव ने रची थी। उसके भाई पवन यादव ने हत्यारों को हथियार मुहैया कराए गए थे। पवन हत्या के दौरान भी इर्द-गिर्द रहा था। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनसे हत्या में हथियार भी बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस हत्यारों को सजा दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। अनुराग शर्मा को गोली मारने के आरोपी बाबू और राजकिशोर दुरिया पर रासुका की कार्रवाई की गई है, जबकि छत्रपाल यादव और उसके भाई पवन यादव पर भी रासुका की तैयारी की जा रही है। सिविल लाइंस कोतवाल ने इस मामले में प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट आला अफसरों को भेजी है। अनुराग शर्मा के दो हत्यारों पर रासुका की कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्रक्रिया की जा रही है। शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें