Rare Photo Album of Rampur Royal Family Auctioned Online Amidst Controversy नवाबों के ताज के बाद रामपुर रियासत की फोटो एलबम भी नीलाम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRare Photo Album of Rampur Royal Family Auctioned Online Amidst Controversy

नवाबों के ताज के बाद रामपुर रियासत की फोटो एलबम भी नीलाम

Rampur News - रामपुर रियासत की एक दुर्लभ फोटो एलबम नीलाम हो गई है, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों और नवाबों की तस्वीरें शामिल हैं। नवाब रजा अली खां की संपत्ति का बंटवारा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। काशिफ खान ने इस नीलामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 7 Sep 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
नवाबों के ताज के बाद रामपुर रियासत की फोटो एलबम भी नीलाम

रामपुर। तख्त और ताज के बाद अब रामपुर रियासत के शासकों की फोटो एलबम भी बिक गई। वर्ष 1925 की एलबम में उस दौर के नायाब फोटो थे। नवाब फैजुल्ला खान ने रामपुर में नवाबों की हुकूमत शुरू की थी। जिसके अंतिम शासक नवाब रजा अली खां हुए। नवाब के वंशजों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि 1949 में जब रामपुर रियासत का भारत में विलय हुआ तो दो सिंहासन खासबाग लाए गए थे। चांदी का सिंहासन दरबार हॉल में रखा गया और क्रिस्टल सिंहासन ब्लू रूम में रखा गया था। यह दोनों सिंहासन कैसे और कहां गायब हो गए।

रामपुर के नवाब के ताज शाही परिवार की निजी संपत्ति थे, लेकिन नवाब रजा अली खां की मृत्यु के बाद यह ताज नीलामी के लिए ब्रिटेन कैसे पहुंचे। अब जो जानकारी सामने आई है वो और भी चौंकाने वाली है। शाही रियासत की फोटो एलबम भी नीलाम हो गई है। स्टोरी लिमिटेड वेब पर हुई नीलामी रामपुर रियासत की फोटो एलबम नीलाम करने वाली ऑनलाइन साइट का नाम स्टोरी लिमिटेड है। इस एलबम में रेलवे सैलून, हामिद मंजिल पैलेस, दरबार हॉल, रंग महल, मछली भवन, इमामबाड़ा, किला गेट, खुसरो बाग हाउस, शाहबाद कैसल, फीलखाना, स्टेट सिल्वर कोच, रामपुर क्लब, सचिवालय, नवाब स्टेशन, जामा मस्जिद, गौ खाना, जेल, खास बाग पैलेस और बेनज़ीर हाउस और नवाबों सहित अनेक ऐतिहासिक व दुर्लभ तस्वीरें हैं। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है बंटवारे की प्रक्रिया रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की निजी संपत्ति का मूल्य लगभग 2700 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें खासबाग पैलेस, कोठी बेनजीर, नवाब रेलवे स्टेशन, कोठी शाहबाद, सरकारी कुंडा, शस्त्र और अन्य अचल व चल संपत्तियां शामिल हैं। 50 साल के लंबे कानूनी विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस संपत्ति का बंटवारा शरियत कानून के तहत नवाब के वारिसों में किए जाने की प्रक्रिया जारी है। फोटोग्राफिक एलबम की नीलामी दुर्भाग्यपूर्ण: काशिफ इतिहास के जानकार एवं नवाब रजा अली खां के पौत्र नवाब काजिम अली खां के पीआरओ काशिफ खान का कहना है कि शाही दौर के दुर्लभ चित्रों वाली सौ साल पुरानी फोटो एलबम की ऑनलाइन नीलामी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फोटोग्राफिक एलबम की प्रति राजकुमार आर्थर ऑफ कनॉट को रामपुर के नवाब द्वारा प्रस्तुत की गई थी। इससे पहले खासबाग पैलेस में देश की सबसे बड़ी और चर्चित चोरी हुई, सिंहासन गायब हुए और ताज भी नीलाम हुए। बहुमूल्य पेंटिंग्स गायब हुईं या फिर नष्ट हो गईं। यह सब वस्तुएं मात्र नहीं, बल्कि धरोहर थीं। इनको सहेजकर रखने की जरूरत थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।